Mumbai Indians ने Delhi Capitals पर अपनी पहली जीत दर्ज करके जीत का सूखा ख़त्म किया। पुरे मैच में Mumbai Indians शुरू से ही Delhi Capitals पर हावी नजर आयी। जहाँ मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। वहीँ Ishan Kishan ने भी 23 गेंदों में ताबरतोड़ 42 रन बनाये। और अंत में Tim Devid और Romario Shepherd की धाकड़ बल्लेबाजी के बदौलत टीम का स्कोर 5 विकेट गँवा कर 234 पर पहुंचा। कप्तान Hardik Pandya का Strike Rate 118.18, सबसे न्यूनतम रहा।