Begusarai Lok Sabha Election 2024 : NDA Candidate Giriraj Singh की Teghra में कार्यकर्ता बैठक

Begusarai Loksabha Election

Begusarai BJP Candidate 2024 : Giriraj Singh

वैसे तो लोक सभा चुनाव का हर क्षेत्र में अपना अलग महत्व रहता है, पर Begusarai Lok Sabha की सीट इस बार इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसी लोकसभा सीट से पिछली बार कन्हैया कुमार भी खड़ा हुए थे | हालाँकि उन्हें Begusarai BJP Candidate Giriraj Singh के द्वारा करारी हार का सामना करना पड़ा था | NDA गठबंधन ने बेगूसराय लोकसभा सीट से पिछली बार के विजयी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद एवं मंत्री रहे श्री गिरिराज सिंह को फिर से मैदान में उतारने की तयारी कर चुकी है | अब उनके विरोध में और कौन कौन से नेता चुनाव लड़ने वाले हैं इसकी सही एवं विस्तृत जानकारी नामांकन के बाद ही पता चलेगा |

बिहार में अब कुछ ही दिनों के अंदर Lok Sabha Election 2024 की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी | ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को जमीन पर उतारने में लग गयी हैं | आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों ने अपने चुनावी प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए अपने राजनैतिक क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है। 

Teghra में NDA Candidate Giriraj Singh की बैठक

इसी क्रम में बीजेपी दिनांक 09-04-2024 को तेघरा में  ( NDA ) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यकर्ता सम्मलेन  की शुरुआत करके अपनी पारी का आगाज़ किया। यह सम्मलेन तेघड़ा बाजार के संत पॉल स्कूल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता लोकजनशक्ति पार्टी के तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव पासवान जी ने की। 

सभा का संचालन बीजेपी तेघरा नगर मंडल अध्यक्ष श्री दीपक राय ने किया।

Giriraj Singh, Teghra, Sant Paul School

इस सम्मलेन में बेगुसराय के लोकप्रिय सांसद सह केंद्रीय मंत्री, एनडीए गठबंधन बेगूसराय लोकसभा प्रत्याशी माननीय गिरिराज सिंह जी ने एक कार्यकर्ता की भूमिका कितनी अहम् होती है इससे अवगत करवाते हुए चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। 

श्री गिरिराज सिंह जी ने NDA के 10 वर्षों के कार्यकाल के सफल नीतियों और उपलब्धियों पर विस्तार से बखान करते हुए सभी कार्यकर्ता से अपने क्षेत्र की जनता तक इन उपलब्धियों को पहुँचाने की जरुरत पर बात की एवं पुनः NDA गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने की बात की। इसी बीच गिरिराज सिंह जी ने कहा कि वो 19 अप्रैल को अपना नामांकन भरेंगे जिसमे अपने कार्यकर्ताओं को लाखों की संख्या में मौजूद रहने की अपील की।

Begusarai में जीत की तयारी

Giriraj Singh, Begusarai, Teghra

इस सम्मलेन में बिहार राज्य के मंत्री सुरेन्द्र मेहता जी,जदयु जिलाध्यक्ष रुदल राय जी, हम जिलाध्यक्ष पियूष कुमार जी , भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा जी, NDA के सभी जिलाध्यक्ष ,सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं शक्ति केंद्र प्रमुख एवं सह प्रमुख, सभी बूथ अध्यक्ष के साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए ।

Loksabha Election, Teghra

ज्ञात हो कि इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होने वाला है जिसमे बेगूसराय में चुनाव चौथे चरण में होना तय किया गया है जो कि 13 मई, 2024 को होग। सम्पूर्ण बिहार में चुनाव किन किन चरणों में होगा इसकी जानकारी इस प्रकार है

बिहार में Lok Sabha Election 2024 किस दिन कहाँ-कहाँ

बिहार में किस चरण में किस सीट पर होगा चुनाव ?

  • पहला चरण : 19 अप्रैल 2024 को बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • दूसरा चरण : 26 अप्रैल 2024 को बिहार की 5 सीटों पर मतदान होगा।
  • तीसरा चरण : 7 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर मतदान होगा।
  • चौथा चरण : 13 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • पांचवां चरण : 20 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
  • छठवां चरण : 25 मई 2024 को बिहार की 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा।
  • सातवां चरण : 1 जून 2024 को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
image 8

बिहार में किन तारीखों में कहाँ कहाँ होगा चुनाव?

मतदान की तारीख (Voting Date)सीट (Constituency)
19-04-20244 Seat : Aurangabad, Gaya, Jamui, Nawada,
26-04-20245 Seat : Banka, Bhagalpur, Katihar, Kishanganj, Purnia,
07-05-20245 Seat : Arariya, Jhanjharpur, Khagariya, Madhepura, Supaul,
13-05-20245 Seat : Begusarai, Darbhanga, Mungher, Samastipur, Ujiyarpur
20-05-20245 Seat : Hajipur, Madhubani, Muzaffarpur, Saaran, Sitamadhi,
25-05-20248 Seat : Gopalganj, Maharajganj, West Champaran, East Champaran, Shivhar, Siwan, Vaishali, Valmiki Nagar
01-06-20248 Seat : Ara, Baksar, Jahanabad, Karakat, Nalanda, Patliputra, Patna Sahib, Sasaram,

मतगणना कब होगी / Result कब निकलेगी ?

सभी चरणों का मतदान सम्पूर्ण जो जाने के बाद मतगणना 4 जून को होगी और उसी दिन विजयी उम्मीदवार के नाम की घोसना कर दी जाएगी

अगर आप Lok Sabha Election 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो यहां Click करके आप Election कमीशन की Official वेबसाइट पर जा सकते हैं जहाँ आपको पुरे भारत में कब और किन किन चरणों में चुनाव होंगे इसकी जानकारी मिल जाएगी |

हमारे और भी न्यूज़ एवं आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो यहां Click करके आप इस वेबसाइट के HOME पेज पर पहुँच सकते हैं जहाँ आपको अन्य समाचार देखने को मिलेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *