Salman Khan Vs Lawrence Bishnoi: नहीं बचेगा Lawrence Bishnoi? जीतेगा Salman Khan? 14th April Firing Case

Salman khan vs lawrence bishnoi

Firing at Salman’s House

Firing at Salman’s House on 14th April

यूँ तो Salman Khan vs Lawrence Bishnoi Fight की दास्तान जग जाहिर है। पर ये लड़ाई और खतरनाक मोड़ तब ले लेती है जब बीते 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पे फायरिंग हो जाती है। हालाँकि इसमें किसी जान माल की हानि होने की कोई जानकारी तो सामने नहीं आयी है लेकिन महाराष्ट्र सरकार इस Case को गंभीरता से लेते हुए इसमें संलिप्त सभी अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने का और Salman vs Lawrence fight पर पूर्ण विराम लगाने का आश्वासन गए रही है। ।

Jodhpur Connection

यहीं हुई शुरुआत Salman vs Lawrence fight की

image 10

अगर Salman vs Lawrence Fight की वजह के बारे में बात की जाय तो 1999 में एक फिल्म आयी थी जिसका नाम था “हम साथ साथ हैं” | इस फिल्म में सलमान खान एक मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म की शूटिंग जब जोधपुर में हो रही थी तो उसी समय एक मामला सामने आया था।

कहा जाता है कि सलमान खान जोधपुर के पास शिकार करने गए थे जिसकी गोली से Blackbuck यानि कला हिरन मारा गया, जिसमे सलमान खान को गिरफ्तार भी किया गया था। मुकदमा चला, जेल हुई, बेल मिली, फिर सुनवाई हुई, फिर जेल हुई, फिर बेल मिली। लेकिन इन सब में बिश्नोई समाज की आस्था पर जो चोट पड़ी थी वो जख्म भर नहीं पाया था। और यहीं से Salman Vs Lawrence की जंग छिड़ जाती है।

Lawrence Gang Active

image 11

इस बीच राजस्थान हरयाणा और पंजाब में लॉरेंस गैंग बहुत तेजी से अपना प्रभाव फ़ैलाने में सफल हो रहे थे, और कहीं न कहीं उनकी नजर इस केस पर भी थी। इधर जब लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद होने पर भी अपने नेटवर्क को अच्छे तरीके से चला कर अपना प्रभाव कायम रखने में सक्षम दिखाई दे रहा था तो उसी के इशारे पर सलमान खान को टारगेट करने का प्लान बनता है।

Email Threats

जब धीरे धीरे Salman Khan के लिए सब Normal होता महसूस हो रहा था तभी उन्हें Bishnoi Gang की तरफ से Email Threats आने शुरू हो जाते हैं। एक बार उन्हें अपने घर के बाहर धमकी भरा पर्चा भी मिला, जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गयी थी। और इस सब कारनामे की Responsibility Bishnoi Gang ने ही ली थी, जिसका सरगना अभी भी जेल में बंद था।

Action From Bishnoi Gang

image 9

इस सब के बाद बीते 14th April को दो बाइक सवार सलमान खान के घर के आगे अंधाधुंध गोलियां चला कर भाग जाते हैं। CCTV से Police को पता चला की उनमें से एक सलमान खान के घर की तरफ भी गोलियां चला रहा था। इस घटना के जवाब में महाराष्ट्र पुलिस ने दो लोगों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक का नाम सागर पाल ( 21 साल ) और दूसरा विक्की गुप्ता ( 24 साल ) बताया जा रहा है। इसके कुछ ही देर के बाद गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के भाई Anmol Bishnoi ने एक ट्वीट के माध्यम से इस घटना की जिम्मेदारी ली।

CM Shinde Meets Salman Khan

image 12

इस मामले के बाद CM एकनाथ शिंदे सलमान खान से मिलते हैं। Hindustan Times में छापे एक Article के अनुसार उन्होंने प्रेस को बताया कि वो और महाराष्ट्र सरकार सलमान खान और उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी एवं उनके परिवार की सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसा फिर नहीं होगा। पुलिस जांच कर रही है और जो भी अपराधी इसमें शामिल है उनपर कार्यवाही जरूर होगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि महारष्ट्र सरकार सलमान खान की सुरक्षा का कैसा इंतज़ाम करती है, क्या बिश्नोई गैंग के खिलाफ सरकार कोई ठोस कदम उठती है या लॉरेंस बिश्नोई फिर कोई नयी वारदात को अंजाम देता है।

इसीतरह की और भी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करके हमारे होमपेज पर जा सकते हैं।

One thought on “Salman Khan Vs Lawrence Bishnoi: नहीं बचेगा Lawrence Bishnoi? जीतेगा Salman Khan? 14th April Firing Case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *