
Table of Contents
T20 World-Cup 2024 में Team India Squad

BCCI आगामी T20 World Cup 2024 के लिए खेलने जाने वाली अपने टीम की घोषणा कर दी है। इसकी पुस्टि आज अजित अगरकर और Indian Cricket टीम के Captain रोहित शर्मा ने साथ मिल कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के की है। टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेलेंग, वहीँ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका एक्सपीरियंस टीम को मजबूती प्रदान करेगा। आइये विस्तार से जानते हैं कि इस विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयण किया गया है और किन-किन खिलाड़ियों में क्षमता होने के बावजूद भी वर्ल्डकप खेलने के लिए उन्हें अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।
इस विस्फोटक खिलाड़ी पर होगी सबकी नजर | X-Factor
एक्सपर्ट का मानना है कि T20 World cup 2024 में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकता है वो है शिवम् दूबे। जिन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में अपने जबरदस्त खेल से सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। वहीँ कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल पर भी सबकी निगाहें बनी रहेंगी जो IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में विश्व के नंबर 1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के होने से भारतीय Balling पक्ष बिलकुल मजबूत माना जा रहा है वहीँ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की मौजूदगी टीम को बैटिंग में आक्रामक और मजबूत बनाती है।
टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। विकेट कीपर के तौर बार दो खिलाड़ी – संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लिया गया है। दोनों का ही हालिया प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
Reserve खिलाड़ी के रूप में भारत के पास शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम के साथ T20 World Cup 2024 के लिए जायेंगे
T20 World Cup 2024 Squad:-
Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Sanju Samson, Hardik Pandya (VC), Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj.
Reserve Players:-
Shubman Gill, Rinku Singh, Khaleel Ahmed, Avesh Khan.
कहाँ होगा टी-20 विश्वकप 2024 | T20 World cup 2024 Venue
2 जून 2024 से 29 जून 2024 तक खेले जाने वाले इस T-20 World-Cup को वेस्टइंडीज़ और USA दोनों साथ मिलकर होस्ट करने वाले हैं। पूरे मैच के Venue कुछ इस प्रकार हैं:-
United State of America में जितने भी मैच खेले जायेंगे वो सारे मैच इन Grounds पर खेले जायेंगे:-
1. Grand Prairie Stadium, Dallas
2. Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida
3. Nassau County International Cricket Stadium, New York
वहीँ West Indies में खेले जाने वाले सारे मैच निम्न Grounds पर खेले जाने हैं:-
1. Providence Stadium, Guyana
2. Kensington Oval, Bridgetown, Barbados
3. Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua
4. Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad
5. Arnos Vale Ground, Kingstown, St Vincent
6. Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia
यहां क्लिक करके आप ICC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और भी जानकारी ले सकते हैं |
भारत Vs पकिस्तान कब | India Vs Pakistan Match Detail
T20 World Cup 2024 सीरीज की शुरुआत Grand Prairie Stadium, Dallas, USA में United States vs Canada के बीच होने वाले मैच से होगी। वहीँ पुरे विश्व को जिस हाई वोल्टेज मैच का इंतज़ार रहेगा वो भारत
इस वर्ल्ड कप सीरीज की शुरुआत Grand Prairie Stadium, Dallas, USA में United States vs Canada के बीच होने वाले मैच से होगी। वहीँ पुरे विश्व को जिस हाई वोल्टेज मैच का इंतज़ार रहेगा वो भारत Vs पकिस्तान का रहेगा, जो कि 09 जून 2024 को खेला जाना है। इस मैच का Venue- Nassau County International Cricket Stadium, New York होने वाला है। आशा की जा रही है कि उस मैच को लेकर स्टेडियम दर्शकों से बिलकुल भरा रहेगा। ये मैच केवल दोनों देशों के लोगों के बीच ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में Best Rivalry मैच का रूप में जाना जाता है।
Last India Vs Pakistan Match: ODI World Cup 2023, 14th Oct 2023 | India Won By 7 Wickets |
Last T-20 India Vs Pakistan Match: T20 World Cup 2022, 23rd Oct 2022 | India Won By 4 Wickets |
इससे पहले भारत का पकिस्तान से मैच ODI World Cup Series में 14 Oct 2023 को हुई थी जिसमें भारत की जीत हुई थी। इस मैच में भारत ने पकिस्तान पर 7 विकेट से आसानी से जीत दर्ज की थी। अगर T 20 की बात की जाये तो दोनों के बीच अंतिम मुकाबला 23 Oct 2022 को T-20 World cup 2022 में खेला गया था। इस मैच में भी भारत 4 विकेट से विजयी रहा था।
मगर इस बार पकिस्तान भारत को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान में उतरेगा। कहा जा रहा है कि वर्ल्डकप को लेकर मोहम्मद आमिर, जो कि पकिस्तान क्रिकेट के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, की टीम में वापसी हो चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहेगा। वहीँ भारत को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
और भी न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करके हमारे ऑफिसियल पेज पर जा सकते हैं।