
Table of Contents
Advertisement
यदि आप भी Bihar Polytechnic Entrance Examination 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पूरा पोस्ट आपके लिए है। यहां DECE (LE) 2024 के प्रवेश परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है । नीचे Direct लिंक भी मौजूद है जिस पर Click करके आप आसानी से Application Form तक पहुँच सकते हैं।

बिहार के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 2nd Year में Direct Admission के लिए B.C.E.C.E.B. ने Online application लेना आरंभ कर दिया है। अगर आप बिहार में सरकारी Engineering College से डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इस परीक्षा के माध्यम से Direct 2nd Year Diploma में admission ले सकते हैं।
Eligibility Criteria:
बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल BCECEB फॉर्म निकालती है। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का Counseling के माध्यम से Diploma में Admission होता है। सामान्य तौर पर इस परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट डिप्लोमा में 1st Year में Admission लेते हैं और उनके कोर्स की पूरी अवधी 3 Years की होती है। वहीँ अगर Lateral Entry की बात की जाय तो इस परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट सीधा 2nd Year में Admission ले सकेंगे। जिससे उनकी पुरे कोर्स की अवधी मात्र 2 Years की हो जाएगी। यानि के उनका डिप्लोमा 2 सालों में ही Complete हो जायेगा। चूँकि इसको पास करने के बाद Admission सीधा 2nd Year में होता है, इसी वजह से इसकी Eligibility Criteria भी Normal डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा से अलग होती है। B.C.E.C.E.B.(D.E.C.E. [LE]) में Apply करने से पहले नीचे दी गयी Eligibility Criteria की जानकारी को अवश्य पढ़ें, जो कि इस प्रकार है:-
- यह Application उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अपना 12th Science से Complete कर लिया हो, जिसमें Physics और Chemistry के साथ Math या Biology होना आवश्यक है |
या
- 12th Science (Math) / 12th Science (Vocational / Technical Subject) उत्तीर्ण हो
या
- 10th + ITI (2 Years course with appropriate trade) के साथ उत्तीर्ण हो |
Online Registration For B.C.E.C.E.B.(D.E.C.E. [LE]) Steps:
अगर आप ऊपर दिए गए B.C.E.C.E.B.(D.E.C.E. [LE]) Eligibility Criteria को Full-Fill करते हैं और Bihar Polytechnic Lateral Entry में Online Registration करना चाहते हैं तो निचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे |
- Online Registration करने के लिए आप यहां CLICK कर के Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के ऑफिसियल पेज पर पहुँच जायेंगे |
- यहाँ आपको Online Application Portal of DECE[LE]-2024 के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा

- उसके बाद Candidate को New Registration वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जो कि ऊपर दायीं तरफ मौजूद है |

- वहीँ पर निचे फॉर्म भरने के लिए जरुरी निर्देश दिए गए हैं। New Registration पर क्लिक करने से पहले सभी Instructions को ध्यान पूर्वक पढ़ लें उसके बाद ही New Registration वाले बटन पर क्लिक करें |
- New Registration पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि का सही विवरण भरकर Registration की प्रक्रिया को पूरा करना है |

Form Fill-up
- Registration की प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद Candidate को पुनः अपने Email ID और Password देकर Login करना होगा |

Documents Required
Note :- आवेदन करने से पहले निम्नलिखित को अपने साथ रखें
- उम्मीदवार के पास अपना वैध Email Id / Mobile No होना चाहिए |
- Scan की गयी सॉफ्ट कॉपी / Passport Size Photo (100 KB से कम )
- Hindi और English Signature Scan / Soft Copy (100 KB से कम )
- Aadhar Card ( यदि उपलब्ध है )
- Credit Card / ATM -cum- Debit Card / UPI / Net Banking ( इनमें से कोई भी )

Important Dates
इस के माध्यम से आप महत्वपूर्ण तिथि एवं Direct Link के बारे में जान सकते हैं
1 | Online Registration Start Date | 09-04-2024 |
2 | Registration Last Date | 07-05-2024 |
3 | Exam Date | 09-06-2024 |
4 | Official Advertisement Link | https://bceceboard.bihar.gov.in/pdf_Adv/ADV_DLE24_02.pdf |
5 | Direct Application Link | https://bceceboardapl.bihar.gov.in/bceceboardapl/decele_2024/#no-back-button |
6 | New Registration Link | https://bceceboardapl.bihar.gov.in/bceceboardapl/decele_2024/bceceboard-dece-le/dece-le-registration#no-back-button |
Conclusion
इस लेख के माध्यम से हमने Diploma Lateral Entry Registration, Bihar Polytechnic के Examination बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आशा करता हूँ की यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी और इससे आपको लाभ मिलेगा |
हमारे द्वारा Publish की गयी और भी न्यूज़ या आर्टिकल के बाड़े में पढ़ना चाहते हैं तो यहां HOME पर क्लिक करके आप हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं जहाँ आपको और भी न्यूज़ मिलेंगे।